गैड़ा में प्रवासी भाईयों एवं स्थानीय युवाओं के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

0
153

 

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के गैड़ा पंचायत में सोमवार को प्रवासी भाईयों एवं स्थानीय युवाओं के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें पहली टीम पारसनाथ पैंथर , दूसरी टीम , पहाड़ी बाबा 11, तीसरी टीम सुल्तान पीर 11 एवं चौथी टीम कोनार 11 थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पारसनाथ पैंथर की टीम ने निर्धारित पांच ओवरों में 56 रन बनाए। पहाड़ी बाबा 11 को निर्धारित पांच ओवरों में मैच जीतने के 57 रनों का लक्ष्य दिया।जिसे पहाड़ी बाबा 11 ने 9 विकेट रहते मैच को आसानी से एक विकेट खोकर बना लिए। वहीं दूसरे मुकाबले में सुल्तान पीर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवरों में 80 रन बनाए । कोनार 11 को मैच जीतने के लिए 81 रन का लक्ष्य दिया , लेकिन कोनार 11 की टीम ने निर्धारित ओवरों में मात्र 60 रन हीं बना सकी। सुल्तान पीर 11 ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच सुल्तान पीर 11 एवं पहाड़ी बाबा 11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तान पीर 11 ने निर्धारित पांच ओवरों में 74 रनों का लक्ष्य पहाड़ी बाबा 11 को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़ी बाबा 11 की टीम मात्र 66 रन हीं बना सकी। इस तरह यह फाइनल मुकाबला सुल्तान पीर 11 ने आठ रनों से जीत लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से गैड़ा पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन , अशफाक अंसारी ,शेख इम्तियाज , सागर कुमार, शहनवाज आलम ,उमर अंसारी , रविराज पांडेय , आरिफ अंसारी , शकील अंसारी ,कासीफ सिद्दिकी ,शेख फैजान ,बरकत अली , सूरज कुमार , बीरेंद्र कुमार यादव , विजय यादव ,कफील अहमद सिद्दीकी ,देव यादव , मुजफ्फर मालिक , विनय यादव ,आदिल अंसारी , दानिश अंसारी , सोहेल सिद्दिकी , एवं आदित्य कुमार समेत काफी संख्या में प्रवासी युवा एवं स्थानीय युवा मौजूद थे । सबो ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here