गोविंदपुर उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह मोटिवेशनल सेमिनार

0
154

 

 

बिष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति गोविंदपुर के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सह मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मैट्रिक में उत्तीर्ण गोविंदपुर उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर के सभी छात्र-छात्राओं को मेडल ट्रॉफी कलम इत्यादि देकर सम्मानित किया गया साथ ही मैट्रिक के विष्णुगढ़ टॉपर राहुल कुमार महतो को भी सम्मानित किया गया इसके अलावे गोविंदपुर उच्च विद्यालय के टॉपर प्रीति कुमारी को भी मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l

सम्मान समारोह में रिया विजय सुनील निरंजन अनीता सतीश खुशबू ममता बादल धोनी इत्यादि कई छात्र-छात्राओं को मेडल ट्रॉफी पेन देकर सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल उप प्रमुख सरयू साव दीप प्रज्वलित कर इस सम्मान समारोह का शुभारंभ किया l इस समारोह का संचालन राजेश विद्यार्थी द्वारा किया गयाl इस सम्मान समारोह गोविंदपुर पंचायत के मुखिया रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य अवंती देवी , प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमर महतो, कोषाध्यक्ष अंतु पंडित सचिव महेंद्र महतो ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के निर्देशक सुनील कुमार, मुख्य वक्ता गुड्डू सर विजय सर, नरेश सर, राजेश महतो संतोष महतो मिथिलेश महतो और स्कूल के सभी शिक्षक गण और सभी ग्रामीण उपस्थित थे।