ग्रीन कार्डधारियों के लाभुकों के बीच पाच-पाच किलो पैकेट चावल का वितरण किया गया।

0
255

 

 

बिष्णुगढ़: ग्रीन कार्डधारियों का राशन वितरण दिसंबर माह से शुरू हो गया है। जिसमें गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत पंचायत विष्णुगढ़ में डीलर शंभूनाथ पांडेय के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद,बीस सूत्री सदस्य संजय प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार दास, वार्ड सदस्य दिनेश ठाकुर की उपस्थिति में ग्रीन कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण किया गया। जिसमे पचास ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच पाच-पाच किलो पैकेट चावल का वितरण किया गया।इसके अलावे प्रखंड अंतर्गत बक्सपुरा पंचायत के चरनखिया में मुखिया नन्हकू महतो, वार्ड सदस्य किशोर कुमार के निगरानी में दिसंबर माह का राशन ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया गया।वही विष्णुगढ़ पंचायत में राशन वितरण के मौके पर सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि यह केंद्र सरकार प्रधानमंत्री द्वारा प्रायोजित योजना के तहत ग्रीन कार्डधारी लाभुकों को पांच-पांच किलो चावल का पैकेट दिया जा रहा है।इस अवसर पर ग्रीन कार्डधारी लाभुक इसका लाभ उठाए।