ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की छात्रा शशिकांता इन्टर साइंस में बिष्णुगढ़ प्रखंड टॉपर 

0
112

 

*बिष्णुगढ़* बिष्णुगढ़ प्रखंड बैंक ऑफ इंडिय के नजदीक स्थित ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के सभी छात्र इंटर साइंस में फर्स्ट डीवीजन से पास हुए l इस इंस्टिट्यूट की छात्रा शशिकांता कुमारी 443 अंक लाकर बिष्णुगढ़ प्रखंड टॉपर बनी इसके अलावे काजल कुमारी 427 सत्यम सौम्या 427 संध्या कुमारी 421 अल्पना कुमारी 416 ममता कुमारी 412 श्रवण कुमार 411 प्रीति कुमारी 409 श्वेता कुमारी 409 सुलेखा कुमारी 405 नेहा कुमारी 402 अंजली पटेल 400 कुंती कुमारी 400 पिंटू कुमार 396 गणेश कुमार 391 सचिन कुमार 389 जीनत परवीन 388 अकाश कुमार 384 रोहित कुमार 383 पूनम कुमारी 378 राजकुमार 379 अजय कुमार 371 जनार्दन कुमार 370 सुमन कुमारी 370 सोगरा खातून 369 पिंकी कुमारी 368 प्रीति कुमारी 365 रिंकी कुमारी 367 मुकेश कुमार 366 निशा कुमारी 361 प्रियंका कुमारी 358 अंजू कुमारी 349 नेहा कुमारी 349 बबीता कुमारी 347 कुसुम कुमारी 347 सना खातून 344 विकास कुमार 342 सपना कुमारी 342 प्रकाश कुमार 327 संजीदा खातून 334 चांदनी कुमारी 324 प्रियंका कुमारी 324 सपना कुमारी 327 आनंद कुमार 317 पूजा कुमारी 314 मुकेश कुमार शर्मा 311 काजल कुमारी 303 इत्यादि सभी बच्चे प्रथम डिवीजन से पास हुए। ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के निर्देशक सुनील कुमार और प्रदीप कुमार महतो ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कामना किया। साथ ही यह बताया कि 11वीं नया बैच चल रही है । मैट्रिक परीक्षा में 95% से अधिक अंक लाने वाले 10 छात्रों (5 लड़का एवं पांच लड़की )को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी और 90% से अधिक अंक लाने वाले 10 छात्रों को 50% फी माफ किया जाएगा । हमारे संस्थान में बोर्ड के साथ-साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल का एंट्रेंस परीक्षा का भी तैयारी कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here