ग्रेट इंडियन ऑफ साइंस के बच्चों के बीच में फॉरेस्ट विभाग के द्वारा पर्यावरण के विषय पर जागरूकता अभियान चलाया

0
181

* ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में मिशन लाइफ के अंतर्गत एक्शन प्लान के माध्यम से फॉरेस्ट विभाग के वनरक्षी प्रेमश्वर महतो और सुमित कुमार के द्वार बच्चो को पर्यावरण के विषय में बताया कि आज के वर्तमान समय में पर्यावरण को कैसे बचाया जाए ताकि हमारे अगले पीढ़ी भी सुरक्षित रहें और अनेक बीमारियो से बचा जाए इन्होंने यह भी बच्चो को बताया कि हम सभी लोग ऊर्जा की बचत,जल संचय , सिंगल यूज पलस्टिक(प्रयोग में कमी), सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना, स्वच्छता क्रिया, स्वस्थ जीवन शैली ,e-west में कमी आदि को अच्छे से विस्तार पूर्वक समझाया.बच्चों ने अच्छा से सुना और अच्छे से समझा ताकि हमारे पर्यावरण को बचाया जा सके और अंतिम में वनरक्षी के साथ साथ टीचर और स्टूडेंट ने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिया गया| ग्रेट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के निदेशक प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि हमारे यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को समय समय से अनेक गतिविधियां का आयोजन किया जाता है जिसे बच्चे हमारे समाज में हो रहे परिवर्तन को समझ सके और अपने दैनिक जीवन में उतार सके।इसके अलावा इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक महोदय सुनील कुमार ने बताया कि हमारे यहां क्लास 11th का न्यू बैच शुरू हो गया है । बिना देरी किये जल्द से जल्द अपना नामांकन करवाये । पहले 20 छात्रों के नामांकन पर 11.5% फी माफ़ किया जाएगा । इसलिए जल्द से जल्द जरूर करवाए। हमारे यहाँ लड़का एवं लड़की के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था है । प्रैक्टिकल द्वारा physics ,chemistry और biology के सारे concept सिखाया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक संजय कुमार कुशवाह, चंद्रदेव कुमार , राजेश कुमार,अखिलेश कुमार ,अजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here