बिष्णुगढ़:बिष्णुगढ़ के चेड़रा पंचायत भवन में मुखिया संघ की अहम बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार व संचालन मुखिया संघ सचिव निर्मल कुमार ने किया।बैठक के पश्चात मांगो से सम्बंधित ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया।जिसमें मनरेगा योजना क्रियान्वयन पंचायत द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में किया जाय,बीपीओ एवं रोजगार सेवक की मनमानी पर रोक लगाया जाय, मनरेगा योजना के सफल संचालन हेतु कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को चार जोन में विभक्त कर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाय,गैरमजरूआ जमीन जो वर्षो से रैयत के दखल कब्जे में है तथा खेती योग्य भूमि को रैयत को मुहैया कराया जाय,पूर्व में जमींदार द्वारा जो जमीन बन्दोबस्त किया गया है उसका रशीद निर्गत किया जाय,आदि शामिल है।मौके पर मुख्य रूप से बनासो मुखिया चन्द्रशेखर पटेल, चेतलाल महतो,दुमरचन्द महतो,कुंवर हंसदा,तापेश्वर रजक,दुलारचंद पटेल,अजय मिर्धा,राजेश कुमार,छोटी शर्मा,ननकू महतो,हेमंती देवी,लक्ष्मी देवी,आदि उपस्थित थे।