बिष्णुगढ़: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग से मिली गुप्त सूचना द्वारा चोरी की बोलेरो पिकअप वैन को बिष्णुगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बरामद कर लिया है। बिष्णुगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि नवादा (बिहार) जिला अंतर्गत नरहट थाना से एक बोलेरो पिकअप वैन जिसका रजि० संख्या BR 27E-2648 चोरी हुई है।
जिसे अपराधकर्मियों द्वारा बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र होते हुए बोकारो की ओर ले जाया जा रहा है, बिष्णुगढ़ पुलिस के त्वरित कार्रवाई करने पर चोरी गई पिकअप वैन को बरामद किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बिष्णुगढ़ स्थित सातमाईल चौक एवं बनासो चौक के पास वाहनों का संघन चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। जिसमें चेकिंग के क्रम में सूचना मिली कि अपराधकर्मियों चोरी के बोलेरो पिकअप वैन बनासो नावाटाड के रास्ते बीटीपीएस की ओर ले जाया जा रहा है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का पीछा किया गया तो वाहन चालक अपराध कर्मी अपने पीछे पुलिस वाहन को आते देख गाड़ी तेजी से भगाने लगा जिसे ओवरटेक कर ग्राम तेलनियादाह के समीप राजू महतो,वासुदेव महतो,रामदास ठाकुर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया।
जिसमें पप्पू महतो पिता डालचंद महतो ग्राम थाना महुआटाड जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बिष्णुगढ़ में थाना कांड संख्या 87/2023 दिनांक 2023 धारा 414/411 भा०द०वी० के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में शामिल बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, पु०अ०नि०सेतलाल बरला,पु०अ०नि०नसीब अंसारी,पु०अ०नि०बबलू कुमार, स०अ०नि० गोपाल प्रसाद एवं विष्णुगढ़ थाना के रिजर्व बैंक कार्ड शामिल थे।