जदयू पंचायत समिति गठन,चमेली गोस्वामी पंचायत प्रभारी व बसंती देवी अध्यक्ष बनी

0
110

बिष्णुगढ़ के अचलजामु पंचायत में जदयू पंचायत समिति का गठन प्रखंड सचिव बैजनाथ महतो के नेतृत्व मे किया गया। मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल के मार्गदर्शन का पालन करते हुए,अचलजामु के दुर्गा मंडप प्रांगण मे बैठक आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता ने किया । जिसमे पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष विहारी यादव, पंचायत प्रभारी चमेली देवी , सचिव गणपति महतो को सर्वसम्मति से चयन किया गया। गठन के बाद सभी ने एक स्वर मे कहा कि जदयू के विचार धारा को जन जन तक पहुँचा कर मांडू मे बदलाव लाना है, ताकि तप्ति मांडू विधान सभा को विकसित किया जा सके।मौके पर प्रखंड मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, रवि किशोर, गीता देवी, पूजा कुमारी, सुनीता देवी, दशमी देवी, पूनम देवी, छत्रधारी ठाकुर, ओम प्रकाश महतो, धनपति महतो, लालू डोम, भीम यादव, कमलदेव प्रसाद, मौजूद थे।