जदयू प्रखंड कमिटी का विस्तार अब पंचायत से बूथ तक मिशन की तैयारी । राहुल गुप्ता

0
39

 

 

*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के जदयू कर्यकरताओ ने प्रखंड कमिटी के विस्तार के लिए रविवार को जमुनिया डैम परिसर मे एक बैठक का आयोजन किया| बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता ने किया । बैठक में सभी पंचायतों से आये हुए जदयू कर्यकरताओ ने अपना अपना विचार देते हुए, कहा कि हमें मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल के मार्गदर्शन मे चल कर जन जन तक पहुँच कर जदयू के विचारधारा को पहुँचाना है, और आने वाले विधासभा चुनाव में अहम भूमिका निभाना है । अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओ के सहयोग से हम एक मजबूत संगठन तैयार करगे, ताकि मांडू विधानसभा के प्रभारी श्री पटेल के निर्देशों का निर्वहन हम आसानी से कर सके। आज के बैठक मे प्रखंड समिति का विस्तार करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव और घनश्याम महतो, सचिव रवि कुमार साव तथा बैजनाथ महतो और मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, तथा महि बाबू को सर्वसम्मति से चयन किया गया। बहुत जल्द युवा मोर्चा और महिला मोर्चा का गठन कर बूथ स्तर का कमिटी बनाये जाने की बात नवचयनित पदाधिकारियों ने कहा। मोके पर राजू कुमार, मुकेश यादव, किशोर कुमार रवि, विनोद यादव, सुनील ठाकुर, सुनील महतो, द्वेष कुमार, दीपक तिवारी, रवि किशोर, प्रेमचंद कुमार, जागेश्वर कुमार, सुखदेव महतो, दौलत महतो, ओम प्रकाश, वीरेंद्र साव, दिलीप साव के अलावे दर्जनों कार्यकरता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here