जदयू प्रभारी की पहल पर गरीब मरीज को एम्स मे इलाज का बुलाया आया

0
52

 

*बिष्णुगढ़ :* जदयू के मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल के पहल पर विष्णुगढ़ स्थित रमुवा निवासी किशन प्रजापति की इलाज दिल्ली एम्स में होने की उम्मीद जगी । वह एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, पीड़ित का कमर के नीचे का काम नहीं कर रहा है इसकी इलाज की सख्त जरूरत है पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समुचित इलाज कराने में असमर्थ है। किसी की सलाह पर इलाज कराने दिल्ली एम्स गया है ,पर वहां उसे एडमिट नहीं किया जा रहा था जिससे उसने कई जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर एम्स में इलाज कराने की मदद करने की फरियाद की पर कहीं से कोई उम्मीद ना देखते हुए वह वापस झारखंड लौटने का विचार बना लिया। इसी बीच उसे अपने गांव के जदयू नेता राहुल कुमार गुप्ता की याद आई उसने समुचित घटनाक्रम को बताया और कहा कि मेरे लिए सब दरवाजे बंद दिख रहा है इसलिए मैं लौट रहा हूँ,अगर कोई उपाय है तो आप पहल करें। इस बात को श्री गुप्ता ने अपने मांडू विस प्रभारी जदयू नेता दुष्यंत कुमार पटेल को बताया श्री पटेल ने तत्परता दिखाते हुए मध्य प्रदेश के एक सांसद से अनुरोध कर पीड़ित की एम्स में इलाज कराने का अनुरोध किया जिसका असर हुआ और इलाज के लिए उसे अनुमति भी मिल गया । जदयू नेता की इस पहल पर पीड़ित के परिजन धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here