388 अंकों के साथ मिथिलेश बर्मन बने टॉपर
बिष्णुगढ़: जन शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को चेडरा पंचायत भवन में भू-मापक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन चेडरा मुखिया निर्मल कुमार ने टॉपर छात्र मिथिलेश बर्मन को प्रमाण पत्र सौंपकर किया। इसके उपरांत अन्य छात्रों को प्रमाणपत्र सौंपा गया। संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा चेडरा पंचायत भवन तथा बंदखारो में कई प्रशिक्षणार्थियों को जनवरी से फरवरी तक दो माह का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।