जन शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा किया गया भू-मापक प्रमाण पत्र का वितरण

0
135

388 अंकों के साथ मिथिलेश बर्मन बने टॉपर

बिष्णुगढ़: जन शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को चेडरा पंचायत भवन में भू-मापक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन चेडरा मुखिया निर्मल कुमार ने टॉपर छात्र मिथिलेश बर्मन को प्रमाण पत्र सौंपकर किया। इसके उपरांत अन्य छात्रों को प्रमाणपत्र सौंपा गया। संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा चेडरा पंचायत भवन तथा बंदखारो में कई प्रशिक्षणार्थियों को जनवरी से फरवरी तक दो माह का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

 

इसके उपरांत बीते 26 मार्च को दोनों खंडों की दो सत्रों में बिष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय में आकलन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 77 प्रशिक्षक शामिल हुए। बताया कि 500 अंकों की आकलन परीक्षा में 388 अंक प्राप्त कर मिथिलेश बर्मन टॉपर रहे। वहीं, धीरेंद्र कुमार 386 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर रहे। टॉपर मिथिलेश ने अपनी सफलता में गुरुजी विकास कुमार के कुशल मार्गदर्शन को अहम बताया है। मौके पर वार्ड सदस्य गयास सिंह, विक्रम कुमार रवि समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here