जमुआ जंगल में वन विभाग की टीम पहुंचे

0
31

बिष्णुगढ़ जमुआ जंगल में अगर कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं तो यहां के निवासी अब तुरंत इसकी शिकायत सर्कल के वन सिपाही को फोन पर दे सकते हैं। वन सिपाही मोहम्मद असलम ने अपना फोन नंबर ग्रामीणों को दिया। उन्होंने बताया कि जमुआ जंगल के तमाम इलाकों से हरे पेड़ काटने से संबंधित शिकायतें लगातार पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। इसलिए वन विभाग की टीम वहां पहुंचकर कटे हुए पेड़ों का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि जो भी इस पेड़ कटान को अंजाम दे रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी को हिदायत भी दिया कि कोई भी अगर पेड़ काटते हुए दिखे तो उनकी शिकायत आप हमसे कर सकते हैं । बिष्णुगढ़ में रहने वाले समाजसेवी विवेक कुमार ने बताया कि पेड़ों की कटाई से संबंधित शिकायत और कार्रवाई करने का अधिकार वन विभाग के पास है। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगना बेहद जरूरी है। और इसके लिए वहां रहने वाले सभी ग्रामीणों को आगे आना होगा और मिलजुलकर पेड़ पौधों को बचाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here