जय श्री राम जय श्री हनुमान के नारो से गूंजा वातावरण

0
184

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी पर्व धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण व सद्भाव के वातावरण में मनाया गया| इस अवसर पर गाल्होवार शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई | जिससे गाल्होवार दुर्गा मंदिर बड़े अखाड़े में राम के दीवाने केंदुआडीह, सिमरबेडा, खरकी, अम्बेदकर बस्ती, सपमरवा,तरवाटांड, टिकरोनवा, बलकमक्का अम्बाटांड के राम भक्तों ने गाजे-बाजे जय श्रीराम के जय श्री हनुमान के जयकारो के साथ आए हुए सभी आखाड़ा जुलूस का आपस में झंडो का मिलन हुआ|राम भक्तों ने लाठी डंडा तथा पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।


जिससे ग्रामीणों ने बड़े चाव और मस्ती के साथ देखा| जय श्री राम जय श्री हनुमान के नारो से गूंजा वातावरण| अखाड़े में शंभू प्रसाद बरनवाल के द्वारा पूर्वजों के समय से प्रत्येक साल के भांति इस वर्ष भी अपने निजी स्तर से पानी,शरबत, चना, गुड़ आदि का वितरण किया गया| इस दौरान हजारों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुष ग्रामीण लोग उपस्थित थे||