जान जोखिम में डालकर सड़कों पर बाइक से भर रहे फर्राटे

0
370

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ के सड़कों पर रफ्तार के बीच जान गवाते लोगों के आंकड़े दहशत में डालने के लिए काफी है। यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहन चलाने से रोज हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही में कमी नहीं आ रही है। जान जोखिम में डालकर लोग सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। किशोरों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

गांव से लेकर प्रखंड में भी इन दिनों बाइक पर दो सवारी की जगह तीन चार या अधिक छह सवारियां तक बैठाकर बिना हेलमेट लगाए और मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाते हुए लोग नजर आ रहे हैं। सड़कों पर यातायात नियमों को तोड़कर और अपनी जान की परवाह किए बिना फर्राटा भरते ऐसे दृश्य रोज दिखते हैं। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैं यातायात सुरक्षा नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है।पुलिस बार बार वाहन चेकिंग लगाकर लोगों को हिदायत करती है कि बगैर हेलमेट के ना चले, दो सवारी से अधिक बिठाकर सफर ना करें, फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं और जान को जोखिम में डालकर सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं, ऐसे बाइक चालकों पर सख्त नकेल कसना बहुत जरूरी है।