Home झारखंड जिप सदस्य और मुखिया ने अम्बाटांड़ में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल का उद्घाटन किया गया

जिप सदस्य और मुखिया ने अम्बाटांड़ में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल का उद्घाटन किया गया

0
जिप सदस्य और मुखिया ने अम्बाटांड़ में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल का उद्घाटन किया गया

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के जोबार पंचायत के अंतर्गत अम्बाटांड़ में बुधवार को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल का उद्घाटन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन बिष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो,उप मुखिया दौलत महतो, आदि जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । साथ ही ऐसे 30 बच्चों के बीच ड्रेस, बैग , जूता थरमस, इत्यादि शैक्षणिक किट वितरण किया गया। इस अवसर पर जिप सदस्य सरजू पटेल और मुखिया चेतलाल महतो ने कहा कि सरकार द्वारा मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जाने से अब गांव के बच्चों को पढ़ने में काफी सुविधा होगी। छोटे-छोटे बच्चे दीवार में छपे विभिन्न तरह के चित्रों और बड़े-बड़े अक्षरों को देखकर पढ़ने में आकर्षित होंगे। साथ ही अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को साफ- सुथरा ड्रेस बैग जूते पहनकर आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की सलाह दिए। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को भी बच्चों को नर्सरी स्कूल की शिक्षा ध्यान देने के साथ-साथ साफ सफाई रखने की सलाह दी गई। मौके पर मध्य विद्यालय अम्बाटांड़ के प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद महतो, शिक्षक दिलीप कुमार महतो, हीरामन महतो,भेखलाल महतो,महिला समुह के सदस्य यशोदा देवी,टुकनी,अम्बिका देवी, अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here