जिप सदस्य शेख तैयब के प्रयास से लगाया गया 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर, बिजली बहाल होने से ग्रामीणों में उत्साह

0
96

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के अल्पीटो पंचायत अंतर्गत ग्राम अलकोपी में सोमवार को मध्य जिप सदस्य शेख तैयब एवं पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर 63 केवीए का नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर जिप सदस्य शेख तैयब ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम अलकोपी के आदिवासी टोला में पिछले करीब एक महीने से बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने से यहां के ग्रामीण लोग इस भीषण तपती गर्मी एवं अंधेरे में गुजारा कर रहे थे। बच्चों को पढ़ाई बाधित हो रही थी गर्मी से लोग बेहाल हो गए थे।जिसकी जानकारी मुझे मिली। हमने इस समस्या पर त्वरित पहल करते हुए बिजली विभाग से 63 केवीए के नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिससे ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं साथ ही गांव में बिजली आने से ग्रामीणों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। गांव जहां एक महीने के बाद फिर रोशनी से जगमगा उठा इसके लिए ग्रामीणों ने अपने जिप सदस्य के प्रति आभार जताया।उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से नारायण यादव, सहदेव यादव, जगरनाथ यादव, मनोज यादव, राहुल यादव, तुलसी यादव, मोहन मांझी, रामलाल मांझी, विशुन मांझी, होपन मांझी, दिनेश यादव, चौपिया मांझी समेत इलाके के सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here