Home LATEST NEWS जिप सदस्य शेख तैयब ने उपायुक्त से विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण मांग की

जिप सदस्य शेख तैयब ने उपायुक्त से विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण मांग की

0
जिप सदस्य शेख तैयब ने उपायुक्त से विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण मांग की

 

:* बिष्णुगढ़ मध्य भाग के जिला परिषद सदस्य शेख तैयब अपने कार्य क्षेत्र के विकास को लेकर काफी तत्पर रहते हैं। अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा जनसरोकार से जुड़े हुए मुद्दों या जनसमस्याओं के निदान हेतु हमेशा प्रयासरत भी रहते हैं। इसी कड़ी में इस बार भी मध्य भाग जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने विद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं का पत्र के माध्यम से डीएम एफटी फंड के द्वारा हजारीबाग उपायुक्त को बिष्णुगढ़ प्रखंड के तीन विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की है। हजारीबाग उपायुक्त को लिखे गए पत्र में जिला परिषद क्षेत्र के तीन ऐसे विद्यालय हैं। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिर ई बिष्णुगढ़ , उच्च विद्यालय बरांई बिष्णुगढ़ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाटांड बिष्णुगढ़ । जिसमें चहारदीवारी का निर्माण कराना अतिआवश्यक है। इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि तीनों विद्यालयों की अपनी काफी जमीन है। उक्त जमीन पर भूमि कारोबारियों एवं कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण भी किया जा रहा है। विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से तथा विद्यालय के किनारे सड़क होने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही हमेशा होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।जिसे विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अबिलंब चहारदीवारी का निर्माण विद्यालय में कराना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here