जीनियस इंटरनेशनल स्कूल जमुनिया डैम के द्वारा किया गया वन विभाग के पौधशाला का भ्रमण

0
122

विष्णुगढ़ : जीनियस इंटरनेशनल स्कूल जमुनिया डैम के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास के लिए विद्यार्थियों और स्कूल के शिक्षको मम्पी सिंह, ममता पटेल, नाजमा खातुन, गुडिया कुमारी बबीता कुमारी, प्रदीप कु. महतो, समीम अंसारी के साथ मिलकर हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के ग्राम के नवादा में स्थित विभागीय पौधशाला तथा आम बागवानी का भ्रमण किया गया। बागवानी में विभिन्न प्रजाती के पौधों को पौधशाला में तैयार किया जा रहे विधियों के बारे जानकारी प्राप्त किया.और पौधशाला में अवस्थित आम बागवानी का भ्रमण कर उसके फायदों को जाना। कर्मचारी सहाबुद्धिन अंसारी और मो० जहूर जी के द्वारा पौधशालय में पौधों से संबंधित के विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त की। साथ ही बच्चों को अनेक अनेक प्रकार के पौधों के पहचान करवाया । पौधा और वन हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है उसके बारे में बतलाया गया । साथी वहां स्थित विभिन्न प्रकार की पक्षियों की भी पहचान करवाई गई । साथी बच्चों के बीच कहा गया कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों के मानव विज्ञान में वृद्धि होती है और बच्चों में ज्ञान प्राप्त होने की अवसर प्राप्त होती है। विद्यालय के द्वारा आगे भी ऐसे भ्रमण होते रहेंगे ।