जीवन ज्योति हाई स्कूल में मनाया गया 9वी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 

0
97

 

 

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड में स्थित जीवन ज्योति हाई स्कूल करगालो में बुधवार को 9वी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया| जिसमें विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य प्रकाश कुमार साव ने सभी नवम व दशम की छात्र छात्राओं को बताया कि योग हमें नित्य दिन करना चाहिए ,स्वास्थ्य ही धन है हम सभी सफलताओं को स्वस्थ रह के हासिल कर सकते हैं. योग एक प्रतिरोधक दवा के समान है जो हमारे अंगो के कार्य करने के तरीके को ठीक कर तमाम बीमारियों से बचाने का काम करता है| इसलिए योग करो निरोग रहो| शिक्षकगण शाही इमाम अली , राहुल कुमार , टहल कुमार , भुनेश्वर प्रसाद ,सुरेश रविदास ,विजय वर्णवाल ,अजय रवानी ,पिंटू कुमार , भोला सोनी , तथा शिक्षिकाए सुमन देवी , प्रभा देवी , रीना देवी ,उमा देवी , सरिता देवी तथा नवम व दशम वर्ग के सभी छात्र छात्राएं इत्यादि लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here