जोबर पंचायत में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
133

अबुआ आवास के लिए 505 प्राप्त मामलों की संख्या आए
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत में बुधवार को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचल अधिकारी राम बालक कुमार, बीपीओ राममोहन बर्मा, ममता सिंह,प्रमुख जैबुन निशा, पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल,प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, मुखिया चेतलाल महतो,

 

झामुमों प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी,20 सूत्री उपाध्याय छोटेलाल बेसरा, उप मुखिया दौलत महतो,पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो समेत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के तहत चापाकल मरमती 1,अबुआ आवास 505, जाति आय 20, भूमि जांच प्रतिवेदन 9, मापी लगान रसीद ऑनलाइन सुधार संबंधित 9, आयुष्मान कार्ड 2, मनरेगा जॉब कार्ड 31, सर्वजन पेंशन 20, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्ध योजना 25, केसीसी 6 , मुख्यमंत्री पशुधन योजना 94, श्रम विभाग प्रवासी श्रमिक पंजीकरण 17, स्कूली बच्चों में जाती प्रमाण पत्र वितरण 5, छात्र छात्रों के बीच साईकिल कार्य हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण 4, एसएचजी क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण 896, धोती साड़ी लूंगी का वितरण 162,

 

कम्बल का वितरण 150, बिजली बिल से संबंधित शिकायत 5, साइकिल के लिए नगद हस्तांतारण (डी०बी०टी) चेक प्रतीकात्मक चेक वितरण 53, बिरसा कुप सिंचाई संवर्धन योजना 8, शिक्षा विभाग पोशाक वितरण 10, नोट स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 724 लोगों को स्वास्थ्य जांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल प्राप्त मामलों की संख्या 2032 से संबंधित आवेदन आए, जिसमे से 1398 मामलों का त्वरित निस्पादन किया गया। 629 मामलों की संख्या लम्बित रहे।।