झामुमो मांडू नेता गौरव पटेल ने 63 केबी के नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया

0
79

बिष्णुगढ़:झामुमो मांडू नेता गौरव पटेल ने जोबर पंचायत के उच्चाघना लोहार टोला और बेहराटांड़ में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का फीताकाट कर उद्घाटन किया।बताते चलें कि उच्चाघना लोहार टोला एवं बेहराटांड़ में ट्रांसफार्मर जल कर खराब हो जाने से वहां के ग्रामीण लोग अंधेरे में गुजारा कर रहे थे।इसकी जानकारी मिलते ही झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल के प्रयास से विभाग से उपलब्ध कराया गया।नया विद्युत ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन होते हैं चारो तरफ बिजली से गांव जगमगा उठा। जिसे ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।इस दौरान ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से संयोजक मंडली प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ,डीएम राज पटेल, शेख वसीम, छोटेलाल, राजू कुमार महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।