झारखंड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा तरफ से 20 गरीब और ज़रूरतमंद परिवार के बीच “रमज़ान किट” का वितरण किया

0
127

बोकारो। डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा, एवं तारानारी में रमज़ान के पाक और बा बरकत महीने में कोई भूका न सोये इसी सोच के मद्देनजर झारखंड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा तरफ से 20 गरीब और ज़रूरतमंद परिवार के बीच “रमज़ान किट” का वितरण किया गया। रमज़ान किट में चना, चना दाल, बेसन, चीनी, नमक, रिफाइंड तेल, खजूर, इत्यादि भर का राशन दिया गया जिससे गरीब और ज़रूरतमंद लोग आसानी के साथ अपने घर मे अफ्तारी और सेहरी का इंतज़ाम कर सके।रमज़ान किट पाने वाले गरीब लोगों के चेहरे में एक अलग खुशी देखने को मिली। ज्ञात रहे के झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा लोगों की ज़रूरत को देखते हुवे हर मुमकिन मदद की कोशिश में लगा रहता है। झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के अधिकारी ने आगे भी इसी तरह का नेक काम जारी रखने का वादा किया और साथ ही साथ झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के सभी डोनर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।।