बिष्णुगढ़ :* झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आंदोलन में दूसरे दिन18अप्रैल को संध्या मशाल जुलूस निकाला गया एवं 19अप्रैल को झारखंड बंद करके अपना समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
संध्या मशाल जुलूस बिष्णुगढ़ में सातमील मोड़ से हॉस्पिटल चौक होते हुए अखाड़ा चौक एवं बनासो चौक में निकाला गया। 19अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर सात मील मोड़ में सैकड़ों युवाओं ने जाम कर आवाजाही बंद कर दिया,
हालांकि बंद समर्थकों ने आपादकालीन सेवा बाधित ना हो इसका ध्यान रखा, बंद दौरान ही बंद समर्थकों ने कई स्कूली बच्चों को ले जा रहे गाड़ियों को रास्ता दिया।इस दौरान मुख्य रूप से संतोष कुमार, उप प्रमुख सरयू साव, महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, पवन प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, खुबलाल भारती, अब्बास अंसारी, सत्यनारण महतो, कैलाश महतो, रामटहल महतो, मुनिलाल पूर्व मुखिया, प्रेमचंद महतो, राजेंद्र मंडल, उमेश कुमार, सुरेश राम, दशरथ राय, छात्रधारी महतो, रूपलाल महतो, विवेक कुमार, डालचंद कुमार, गंगाधर महतो, प्रकाश कुमार इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे||