बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत तमाम पंचायत सचिवालयों में झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार,बिष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी की देखरेख में विशेष ग्राम स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करवाया गया। जिसमे बिष्णुगढ़, चेडरा, सारूकुदर एवं खरना के चुने जनप्रतिनिधियों(मुखिया) ने स्वच्छता पखवाड़े में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया । स्वच्छता पखवाड़े में सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है,जिसमे ठोस,तरल एवं प्लास्टिक के कचरों के प्रबंधन हेतु सभी पंचायतो से कचरा निपटान के लिए जरूरत के अनुसार योजना चयन कर जनप्रतिनिधियों से उसकी व्यवस्था की बात पर बल दिया गया है साथ ही सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर विष्णुगढ़ मुखिया संघ अध्यक्ष सह सारूकुदर मुखिया उत्तम महतो ने कहा कि में अपने मुखिया संघ के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़े पर विशेष चर्चा करूँगा और कचरों के निपटान हेतु प्रबंधन को अपने पंचायत से एक मिसाल के रूप में पेश करूँगा । शरीर की स्वच्छता से तन निरोग होता है,और गाँव की स्वच्छता से समाज ,सभ्य और सुंदर दिखता है।इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार पटेल,डूमरचंद्र महतो, खूबलाल साव, मो. जाकिर हुसैन, बसंती देवी, मधु देवी, नीतू देवी, रीना देवी, किरण देवी, धनेश्वरी देवी, जयंती देवी, रीता कुमारी, कंचन कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता देवी, पूजा कुमारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।