बिष्णुगढ़ : झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन चौथे चरण में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने नैतिक समर्थन देते हुए बिष्णुगढ़ प्रखंड के सात मील मोड़ में 10 जून 2023 को राज्य सरकार के खिलाफ 60 – 40 के विरोध सम्पूर्ण झारखंड बंद पर सड़क एक साथ जाम किया. इस जाम के दौरान परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को नहीं रोका गया साथ ही सभी जरूरी सुविधा को बाधित नहीं किया गया।
इस दौरान जब जब छात्र बोला है राज सिंहासन डोला है, 60/40 नाय चलतव,खतियान आधारित स्थानीय लागू करो के नारों से गूंज उठा इस 31दिवसीय आंदोलन को चार चरण में बांटा गया है जिसके पहले चरण में 60/40 नियोजन नीति को रद्द करने को लेकर 81 विधायको एवं सांसदो से समर्थन लेना था, जिसमे मांडू विधायक जेपी पटेल और बगोदर विधायक विनोद सिंह समेत 72 विधायकों ने 60/40 नियोजन नीति को रद्द करने लिखित समर्थन दिया है दूसरे चरण में साल पत्ता लेकर ढोल नगाड़े के साथ जनजागरण किया गया| तीसरे चरण में 9जून को मशाल जुलूस निकाला गया एवं चौथे और अंतिम चरण में दो दिवसीय झारखंड बंद शामिल है इस प्रकार सरकार 60-40 को हटाकर खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं करती है तो आक्रोश के साथ झारखंड बंदी सड़क जाम आंदोलन जारी रहेगी |