टंडवा चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने डूंमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत पर मनाया जश्न बाटी गई मिठाइयां

0
23

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के अंतर्गत टंडवा चौक पर शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने डूंमरी उपचुनाव में इंडिया प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी की जीत पर खुशी के इजहार करते हुए खूब जश्न मनाया. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई. इसके पश्चात झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो, तथा बेबी देवी के समर्थन में जमकर नारे बाजी की गई तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिलाकर कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई दी । प्रखंड के नवादा ,बनासो , टंडवा, खरकी,गाल्होवार आदि गांव के झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि डुमरी की जनता ने स्वर्गीय जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है. स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के अधूरे काम को बेबी देवी पूरा करेगी। मौके पर कुर्बान अंसारी ,रब्बानी अंसारी ,नोमान अंसारी,नसरुल अंसारी ,इनामुल हक ,मोबिन अंसारी ,रिजवान अंसारी, यासीन अंसारी, इरफान अंसारी , कुदुश पापु, महबूब अंसारी ,रहमत साजिद मोबिन मोजफर महबुब छोटा समेत कई लोग मौजूद थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here