बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड में सब्जियों के भाव आसमान पर हैं ,जिसमें टमाटर के भाव सातवें आसमान पर है,प्रति किलोग्राम टमाटर का भाव 160 रुपए प्रति किलो है।जो पेट्रोल के भाव से डेढ़ गुना से भी अधिक ऊपर है। किसी जमाने मे जब कांग्रेस की सरकार थी।उस वक्त 16 रुपए सरसों का तेल बिका था।विपक्षियों ने नारा दिया था,देखो इंदिरा तेरा खेल, 16 रुपए प्रति किलो बिक गया सरसों तेल,आज भी वह खेल जारी है, सिर्फ सरकारे बदली है।महंगाई में जो टमाटर आज के समय में,16 रुपए प्रति किलो बिकना चाहिए था। वह आज लगभग 10 गुना ऊपर 160 रुपए प्रति किलो है।जो मध्यम परिवार गरीब परिवार के आर्थिक दोहन का पर्याय बन चुका है। हमारे देश की सरकार, वन नेशन वन राशन कार्ड,के तहत सभी गरीबों को एक रुपए किलो चावल उपलब्ध करवाती है। लेकिन वह गरीब एक किलो टमाटर बाजार से खरीदने जाते हैं तो उन्हें 160 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।जो वन नेशन वन राशन कार्ड के किलो भाव के तुलना में 160 गुना अधिक है। जाहिर सी बात है गरीबों के थाली से टमाटर इत्यादि सब्जियां महंगी होने के कारण काफी दूर हो गई है।जब-जब महंगाई बढ़ी है, सरकार उस पर लगाम लगाने के लिए विदेशों से आयात करती हैं।कुछ वर्ष पूर्व ही जब प्याज के भाव 80 रुपए प्रति किलो थे तब भारत सरकार ने मिस्र से प्याज का आयात किया था।और गरीबों को राहत देकर कालाबाजारी को समाप्त किया गया था।आज टमाटर को लेकर यही स्थिति उत्पन्न है।जबकि हमारा देश किसानों का देश है देश की 70% आबादी कृषि पर निर्भर है ।