टीवीएस लूना गाड़ी मैं सवार व्यक्ति को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

0
349

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ भेलवारा के पास सड़क पर ट्रक वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह भीषण सड़क दुर्घटना शनिवार सुबह दस बजे की है।जानकारी के मुताबिक प्रखंड अंतर्गत बक्सपुरा निवासी 32 वर्षीय पिंटू पासवान और पिता 60 वर्षीय मोहन पासवान, पिता बंधन पासवान दोनो ने अपनी टीवीएस लूना गाड़ी नं. जेएच 02 बीएल 8264 से मत्स्य विभाग कार्यालय हजारीबाग जा रहे थे। इसी बीच भेलवारा के पास विपरीत दिशा और तेज रफ्तार से आ रही ट्रक वाहन निबंधन संख्या जेएच13इ 3517 ने टीवीएस लूना वाहन को सामने से जोरदार धक्का मार दिया।

जिससे टीवीएस लूना चला रहे पिंटू पासवान सड़क के कुछ दूर में जा गिरा और उसके पीछे बैठे मोहन पासवान को सड़क पर रौंदेते हुए ट्रक वाहन ऊपर से निकल गया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि हेलमेट पहने रहता तो मृतक की जान बच सकती थी।वही 32 वर्षीय पिंटू पासवान को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर शव और ट्रक वाहन को कब्जे में ले लिया है।वही मौके से ट्रक वाहन के चालक घटना के बाद भागने में सफल रहा।इधर मृतक के शव को विष्णुगढ़ पुलिस ने अंतपरीक्षण के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here