ट्रक के चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत

0
202

बिष्णुगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 100 पर विष्णुगढ़ के भेलवारा के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक आर्यन रजवार पिता मनोज रजवार की मौत मौके पर हो गई। घटना इतनी दर्दनाक हुई कि बच्चे का शरीर सड़क पर चिपक गया।वही चालक ट्रक सड़क पर खड़ा कर भाग निकला।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। बताते हैं मासूम अपने नानी घर अचलजामो से परिजनों के साथ वाहन से भेलवारा लौटा था।वह वाहन से उतर कर गाड़ी के आगे के बजाय पीछे से दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था।इसी बीच हजारीबाग की ओर से आ रहे ट्रक (सीजी04एमएल 4769) के चपेट में वह आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जानकारी पाकर ग्रामीणों की भीड़ घटना की खबर लेने सड़क पर आकर जमा हो गई। जिससे आ जा रहे वाहनों को मौके पर रुकना पड़ा। जिससे जाम की स्थिति बन गई।हलांकि सदलबल मौके पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार कोंगारी एवं थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने भीड़ को सड़क से हटाकर आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिया।थाना प्रभारी ने मृतक मासूम के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को 5000 रूपये देकर संत्वाना दी। बताते चलें कि मृतक के पिता मनोज रजवार पैर से विकलांग हैं,मृतक बालक की मां का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here