ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।

0
233

बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत नवादा पंचायत के टेकवाडीह के उपर मुहल्ला में हनिफिया अंजुमन कमिटि के सामने बिष्णुगढ़ मध्य जिप सदस्य शेख तैयब एवं प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी ने संयुक्त रूप से एक सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब था,

जिसकी सूचना मिलते ही जिप सदस्य शेख तैयब ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर अतिशीघ्र दो दिन में ट्रांसफार्मर दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। ट्रांसफार्मर मिलने से ग्रामीण काफी खुश दिखे ।इस मौके पर मुख्य रूप से जाबिर अंसारी,मोहम्मद हयात,अफजल अंसारी,मोहम्मद आलीम, इमरान अंसारी,मो.इकबाल,मो.कलीम,अजमत अंसारी,मो.जलील,अकरम अंसारी,असलम अंसारी,सरवर अंसारी,मो.यूनुस,मज़बूल अंसारी,मो.अली समेत काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here