ट्रांसफार्मर जलने से विगत एक सफ्ताह से खराब पड़े रहने से लोग परेशान

0
193

बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत बेड़ाहरियारा के ग्राम रामुआ बिष्णुगढ़ बगोदर सड़क मुख्य मार्ग फॉरेस्ट चेकनाका के समीप विद्युत ट्रान्सफार्मर विगत करीब एक सफ्ताह से खराब पड़ा है। जिसकी वजह से इस भयंकर चिलचिलाती गर्मी मे उक्त ट्रान्सफार्मर के उपभोक्ताओं को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं ने बिजली बिल बकाए का भुगतान भी कर दिया है|परन्तु बिजली विभाग के उदासीनता की वजह से लोगो के बीच बिजली नही रहने की वजह से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। अधिक घरों में पानी बोरिंग से मशीन के द्वारा उपयोग किया जाता है। जिसके लिए उपभोक्ता काफी परेशानी झेल रहे हैं, ट्रांसफार्मर मिलने में देरी की वजह को जानने के लिए जब कनीय अभियंता कुन्नूराम मुर्मू से फोन से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही उपभोक्ताओं की समस्या जल्द का समाधान किया जायेगा इसके लिए मैं अपन वरीय पदाधिकारियों से बात कर अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा ||