बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम नावाटांड में शुक्रवार को डीवीसी विस्थापितों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल एवं संचालन गुलाब प्रसाद वर्मा एवं रामचन्द्र महतो ने संयुक्त रूप से किया । बैठक में डीवीसी विस्थापितों ने कहा कि विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी के द्वारा विस्थापितों को जमीन दी गई है जो जमीन मौजा परसाबेड़ा में है । उस परसाबेड़ा मौजा की जमीन का आम इश्तहार निकाल कर उसका दाखिल खारिज कराया जा रहा है। जिसका बैठक में मौजूद सभी डीवीसी विस्थापितों ने विरोध जताया । वहीं विस्थापितों ने कहा कि डीवीसी पदाधिकारियों के द्वारा आंदोलन के बाद कहा गया था कि विस्थापितों को डीवीसी द्वारा दी हुई जमीन का दाखिल खारिज करने के साथ हीं पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्रमाण पत्र फार्म 12 दिया जाना है। परंतु आज विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी के द्वारा आम इश्तेहार निकाल कर मौजा परसाबेड़ा की जमीन का दाखिल खारिज डीवीसी के नाम पर कराया जा रहा है। जो डीवीसी विस्थापितों को छलने का कार्य है , कहा गया कि अगर प्रबंधन का रवैया डीवीसी विस्थापितों के प्रति इसी तरह का रहा तो डीवीसी विस्थापित एक बार फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार महतो , खेमलाल महतो , सुरेश राम , सहदेव राम , महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल , अनंत लाल महतो ,जीतन महतो ,नेमचंद महतो ,खुलेश्वर प्रसाद महतो , रामचन्द्र राम, डालचंद महतो ,विशुन महतो , गोबिंद महतो , लोकनाथ प्रसाद सिंह ,सोमर राम ,रतनी देवी , सुमित्रा देवी ,दरवानी देवी , सीता देवी , सुनीता देवी , एवं सरिता देवी समेत काफी संख्या में विस्थापित महिला पुरुष मौजूद थे।