Home झारखंड डीवीसी विस्थापितों ने किया बैठक- मंगलवार को करेंगे जोरदार अनशन

डीवीसी विस्थापितों ने किया बैठक- मंगलवार को करेंगे जोरदार अनशन

0
डीवीसी विस्थापितों ने किया बैठक- मंगलवार को करेंगे जोरदार अनशन

बिष्णुगढ़: बनासो पंचायत के नावाटांड उत्कर्मित मध्य विद्यालय में सोमवार को डीवीसी विस्थापितों ने बैठक किया| इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया चंद्रशेखर एवं संचालन पसंस प्रतिनिधि राजकुमार महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से डीवीसी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हैं मंगलवार को डीवीसी कोनार डैम के कार्यालय परिसर में अनशन करने का आह्वान किया गया। अनशन में विस्थापित युवा सुरेश राम एवं महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही इत्यादि लोगों ने बैठना सुनिश्चित किया। सभी विस्थापितों ने बारी बारी से अपना विचार व्यक्त किया। विस्थापित युवा महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही ने कहा कि डीवीसी ने हमसे हमारी जमीनें छीनी हमारा पहचान छीना बदले में हमें बेरोजगारी, बेबसी और लाचारी दी है,

आज तक हमें दी हुई जमीनों के मालिकाना हक तक नहीं दिया है। वहीं पसंस प्रतिनिधि राजकुमार महतो ने कहा कि बिना पहचान के हम कब तक रहेंगे. डीवीसी के उदासीन रवैया से हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। साथ ही सुरेश राम ने कहा है कि डीवीसी अधिकारी सिर्फ बरगलाने का कार्य कर रही है इसे और बर्दाश नहीं करेंगे, बिना पहचान के जीना मौत के समान है।

इस बैठक में मुख्य रूप से जीतन महतो, गुलाब प्रसाद वर्मा सहदेव राम, दीपचंद महतो, टेको महतो, कैला महतो, बिशुन महतो, नीलकंठ महतो, सोमर राम, हरिलाल महतो, अमृत महतो, मनोज महतो, अजय कुमार, राजेश कुमार, डालचंद कुमार, अमर, प्रकाश कुमार, बालगोविंद महतो, थान्नू महतो, किसून महतो, भीखन महतो, लीलो महतो व अन्य विस्थापित ग्रामीण उपस्थित रहे अंतिम में गुलाब प्रसाद वर्मा इत्यादि ग्रामीण लोग उपस्थित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here