डुमरियाटांड़ में बगोदर विधायक ने सरना स्थल की चारदीवारी,मांझी भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

0
119

विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत मड़मो पंचायत के डुमरियाटांड़ में बुधवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा मांझी भवन और सरना स्थल की चारदीवारी निर्माण कार्य का विधिवत पूर्वक शिलान्यास किया गया ।

मूल निवासी आदिवासियों की यह मांग बहुत दिनों से थी जिसे आज बगोदर विधानसभा विधायक ने कार्य के शुभारंभ का बीज बो दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, मुखिया कुंती कुमारी, उप मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार महतो, बहराम मरांडी, शनिचर सोरेन, टहल महतो, जीबाधन महतो, श्यामलाल हेंब्रम, बुधन मरांडी, बाजो मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, गुलाबी देवी ,छोटकी देवी, सीतामुनी देवी इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।।