डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

0
152

 

*बिष्णुगढ़*: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार 14अप्रैल 2023 को भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई| इस अवसर पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण कर और उन्हें आद कर नमन किया गया| जिसमें अम्बेडकर जयंती के साथ वैशाखी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षुओं का कक्षा प्रारंभ किया गया|

प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर जी के शिक्षक राष्ट्र निर्माण में लोकतांत्रिक मूल्यों के विचारों अनुशीलन करना आवश्यक है। सहायक प्राध्यापकों में सवर्णा मिश्रा, बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा, संजय चौरसिया,अशोक झा,वीरेन्द्र देव,शशि देव,चंदन कुमार,राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी,

डॉ० सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कु० पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन,प्रकाश कुमार,लक्ष्मण कुमार,आजाद एवं सभी सत्रों के प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे||