तपती गर्मी से लोगो का जीना दूभर हुआ

0
47

 

बिष्णुगढ़ : पिछले कई दिनों से प्रकृति का प्रकोप बेतहाशा तीखी एवं चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के लू का कहर से लोगो का जीना दूभर हो गया है। वही दूसरी तरफ लोगो को सरकार की उदासीनता की मार झेलनी पड़ रही है, बिजली विभाग के लचर व्यवस्था व बिजली कटौती से आमजनों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। अभी गर्मी का मौसम में तापमान बढ़ा हुआ है, लोग कहते फिर रहे हैं कि उफ ये गर्मी ऊपर से बिजली की कटौती लोगो को परेशान कर रखा है।
इधर सूरज भी आसमानी आग उगलने से पीछे नहीं हैं, मानो सूर्य भगवान लोगों पर कहर ढा रहे हैं, ऐसे में बिजली की आंख मिचौली
से जनता काफी त्रस्त है। पूरा झारखंड लू की चपेट में है सड़के सूनी पड़ी है। सुबह के 9 बजे से शाम के 6 बजे तक लू चलने लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग गमछा लपेटकर, छतरी लेकर सड़को पर निकल रहे है, वही ठंडी पेय का सहारा ले रहे हैं। बेल का शर्बत, सतु कोल ड्रिंक्स, लस्सी, कच्चा आम लोगो का मनपसंद पेय बना हुआ है। पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. भूगर्भ जल स्तर नीचे चला गया है। कुएं नदी व तालाब सूखने के कगार पर है, जिससे आम आदमी तो परेशान है ही, मवेशी भी पेयजल के लिए दर दर भटक रहे हैं।बिष्णुगढ़ में पेयजलापूर्ति योजना भी वर्षों से बंद पड़ा हैं. जिससे लोगों को परेशानी भी बढ़ी हुई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here