तेज आँधी एवं वज्रपात से एक किसान की मौत,बीसीओ घर के केरकेट शेड उड़े

0
753

प्रखंड के जोबर पंचायत के बंदखारो में सोमवार को 1:00-01:30 बजे अपराह्न तेज आँधी एवं वज्रपात के कहर से एक किसान की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार बंदखारो निवासी युगल महतो,45 वर्षीय पिता-स्व० भुगल महतो अपने मकई खेत में काम कर रहे इसी दौरान खेत मे बिजली गिरी जिससे युगल महतो की मौके पर मौत हो गयी। जिससे उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई,आकस्मिक निधन से परिजन सदमे में है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

सूचना पाकर बिष्णुगढ़ पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर वज्रपात से मृत्यु की सूचना दर्ज करते हुए,शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेजेंगी । वहीं बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत अचलजामो में तेज रफ्तार आँधी ने कहर ढाया बीसीओ से अधिक घर के केरकेट् शेड उड़ कर जमीन में धरासाई हो गया । चंद मिनटों में बीसीओ गरीब बेघर हो गये लाखो की नुकसान की संभावना जताई गई ।इसमें सबसे अधिक नुकसान राधी बंगाली,विवेक कुमार को हुआ जिसमें घर का छप्पर पूरी तरह उड़ गया जिससे गरीब खुले आसमान में रहने को विवश हो गए। कूछ एक जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए ।