त्रिदिवसीय वार्षिक मां काली पूजा शुभारंभ

0
229

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ पंचायत टंडा में स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर एवं चेडरा पंचायत मेन रोड स्थित बरमसिया काली मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक काली पूजा बुधवार की मध्य रात्रि से शुरु हुई।वही बिष्णुगढ़ पंचायत टंडा सार्वजनिक मां काली मंदिर में आठ भुजाओं वाली मां काली की पूजा अचार्य रोहितानंद मिश्र के नेतृत्व में शुरू किया गया।जबकि चेडरा पंचायत मेन रोड स्थित बारमसिया काली मंदिर त्रिदिवसीय वार्षिक काली पूजा के सम्बंध में बताया जाता है कि यह पूजा विगत 2003 से यानी बीस वर्षो से यह पूजा किया जा रहा है। इसका संस्थापक स्व० संतोषी वैध पिता स्व० रामेश्वर वैद्य थे।

उनके पुण्य स्मृति पर मंदिर की स्थापना की गई। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पूजा करने यहां पर आते हैं। काली मां का भक्तों पर बड़ी ही कृपा रहती है इनकी कृपा से पूरे ग्रामवासी प्रसन्न होते हैं।इस बेशाक अमावस्या के महाकाली और महाकाल की पूजा से अमावस्या में पितृ दोष, ऋण दोष, ग्रह दोष आदि का समाधान होता है साथ ही सारे अनिष्ट ग्रहों की शांति होती है। जो श्रद्धा भक्ति से मां की आराधना करते हैं, उनकी सारी मन्नते पूरी होती है। रास्ते से आने जाने वाले लोग प्रत्येक दिन मां का दर्शन करते हैं। मां इनकी मनोकामना पूर्ण भी करती है। बुधवार मध्य रात्रि में पूजा, हवन, महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। यह बारहमासिया वार्षिक मां काली पूजा शुक्रवार को पूजा, आरती, प्रसाद वितरण के बाद समापन हो जायेगा।पूजा को सम्पन्न कराने आचार्य डॉ0 महेंद्र वैद्य, महादेव वैद्य,ओमप्रकाश वैद्य,उमाशंकर वैद्य,विकास वैद्य, बंटी मिश्रा,विशाल पांडेय,धन्नू महतो,धीरेंन कसेरा,रामेश्वर सिंह,त्रिवेणी प्रसाद,किशोर कुमार मण्डल,सन्तोष कुमार,उमेश पांडेय,अनीश सिंह,आनन्द राम, सुनील अकेला, अजय बरनवाल, संदीप बरनवाल आदि जुटे हुए हैं||