बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के गांव डुबका के फुटबॉल ग्राउंड में सर सगुण ओपेरा की ओर से चार दिवसीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्धघाटन किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के द्वारा दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल किक मारकर किया गया| विष्टि अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य पनालाल मुर्मू, झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवीराम हेमब्रोम, थाना प्रभारी पदाधिकारी, खरकी पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन,बिष्णुगढ़ प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, गाल्होवार पंचायत समिति प्रतिनिधि गणेश साव, नोमान अंसारी, पुरण महतो, झामुम प्रखंड उपाध्यक्ष कपिल देव चौधरी, प्रखंड सचिव संजय प्रजापति उपस्थित थे| फाइनल मैच गीदीबेड़ा बनाम हरिदगड़ा के बीच खेला गया| गीदीबेड़ा विजेता और हरितगड़ा उपविजेता हुए तथा पोलियो अलेवन तृतीय स्थान प्राप्त किए| जिससे मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता को 12000रूपये और उपविजेता को 10000रुपये और तृतीय विजेता को 3000 रूपये नगद राशि देकर सम्मानित किया|इस अवसर पर झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा जी ने लोगों के बिच संबोधित करते हुवे कहा कि फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मशहूर खेल है। इस खेल को खेलने से शरीर मजबूत होता ही है। साथ ही खेल की भावना भी निखरती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट सभी प्रखंडों में कराकर खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. जो काफी सराहनीय है। खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के लिए बहुत जरूरी है इससे युवाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी कामना है कि वे आगे भी अपने खेल का परिचय देते रहें| इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी महावीर मांझी, शंकर हांसदा, जीतन किस्कू,अर्जुन मरांडी, कमेटी के अध्याछ सुरेश मांझी कोसा धयाछ निर्मल हांसदा जी ,जीतन साव, टीपन साव, कैलाश महतो, अर्जुन महतो, सूरज हांसदा, प्रेमचंद हांसदा, रामधन हांसदा, फ्रांसिस मरांडी, सुरेश किस्कू, बाबूदाश सोरेन, बैजनाथ साव उप मुखिया प्रतिनिधि , लालजी हेमब्रॉम, आदि कई खेलप्रेमी दर्शक लोग मौजूद थे||