Home LATEST NEWS दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने कुसुम्भा पंचायत के हेठली मुरगाओं में टीवी को लेकर लोगों को किया जागरूक

दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने कुसुम्भा पंचायत के हेठली मुरगाओं में टीवी को लेकर लोगों को किया जागरूक

0
दीनमठ सारथी ट्रस्ट ने कुसुम्भा पंचायत के हेठली मुरगाओं में टीवी को लेकर लोगों को किया जागरूक

 

बिष्णुगढ़ :- बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के हेठली मुरगाओं में टीवी के लक्षण एवं उपचार के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया गया।
दीनमठ सारथी ट्रस्ट के
ने कहा कि सरकार के द्वारा टीबी की जांच एवं उपचार निशुल्क है सरकार की इस टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बन कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लें। चिकित्सा प्रभारी डॉ० अरुण कुमार सिंह का लक्ष्य है कि प्रखंड को टीबी मुक्त बनाना है इसी लक्ष्य के लिए संस्था के द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जांच कराने दवाई दिलाने में भी हर संभव मदद सरकार के साथ संस्था भी करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीनमठ सारथी ट्रस्ट के महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही, राजिया खातून, सलमा खातून, कौशल्या देवी, दीपक तिवारी, मुस्तफा अंसारी, अयसा खातून, फाजना खातून, हाजरा खातून सहीदम खातून, स्कूली बच्चे समेत अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here