बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के अंतर्गत आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांव दुमुहान से कुछ ही दूरी में नदी से मुख्य मार्ग गुजरी है। जिसे नदी में पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आने-जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग बचा है। जो बारिश आते ही पूरी तरह बंद हो जाता है। बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल जाने पर काफी बाधित हो रही है। ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चों के हाथ पड़कर या कंधे में उठाकर नदी के इस पार से उस पार करते हैं। जिसे काफी डर की भावना बनी रहती है। इसकी जानकारी खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन ने देते हुए कहा है कि नदी के उस पार दुमुहान बस्ती स्थित है. जो की नदी के उस पार लम्बकीटांड़, पत्थल छिड़वा, ढोठवा,नागी ,बनासो,बिष्णुगढ़ तक जोड़ती है। नदी के इस पार डुबका ,खरकी ,गाल्होवार के मुख्य सड़क को जोड़ती है। पंसस और ग्रामीण सरकार से जल्द से जल्द नाले में पुल की मांग की है।