दृष्टि पब्लिक स्कूल का 12वीं स्थापना दिवस मनाया गया।

0
123

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो बाजार टांड स्थित दृष्टि पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 12 वीं स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के संचालक विनोद कुमार प्राचार्य संतोष कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जग रहे हैं। बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोगों को कोसों दूर जाना पड़ता था लेकिन यह विद्यालय खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं 12वीं वर्षगांठ पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही फेसबुक व्हाट्सएप गूगल ट्विटर अन्य सोशल मीडिया में कीमती समय न बिताने का नाटक के द्वारा फोकस किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर कला का प्रदर्शन किया । मंच का संचालन विवेक कुमार ने किया। मौके पर मुखिया चेतलाल महतो,पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो, सुखलाल महतो,अशोक यादव,महेश महतो,जुम्मन अंसारी, नरेश मरांडी,नागेश्वर राम,शिक्षक नोवेल,हंसदा सुहाना खातून शाहिना परवीन,सरोज दुबे,निशा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,खुशबू कुमारी,संगीता कुमारी, नितेश कुमार सिंह ,निशु कुमारी, लीलावती कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।।