दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन, बरहमोरिया बना विजेता।

0
83

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुम्भा पंचायत के किसान क्लब अलखरीकला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन। मैच का उद्घाटन विधिवत मुख्य अतिथि पंचायत के युवा मुखिया दुलारचंद पटेल, उपमुखिया बाबूचंद हेंब्रम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और कीक मार कर किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था .जिसमें से सुपर क्लब बरहमोरिया बनाम जनूमटांड़ के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमे 2 -1 से बरहमोरिया के टीम ने विजय हासिल किया । विजेता टीम को बड़ा कप एवं उप विजेता टीम को छोटा कप दे कर सम्मानित किया गया। मुखिया पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब से इस तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहा है तब युवाओं में काफी जागरूकता एवं शहरी इलाकों के युवा वर्ग से लगाव बढ़ने लगा है, जिस कारण लोगो को आगे बढ़ने के लिए काफी मदद मिल रहा है। मौके पर भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो, भेलवारा पंचायत के रोजगार सेवक सांझलू हांसदा, निर्णायक महोदय मेहिलाल मरांडी, शिवलाल टुड्डू, साहेब राम, सुरेश मुर्मू, प्रदीप टुड्डू, के अलावे दर्जनों युवा खेल प्रेमी मौजूद थे।