दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

0
386

 

बिष्णुगढ़: प्रखंड के बनासो से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोनार होटल के समीप एनएच मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने के जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 46 वर्षीय विजय महतो पिता मंगर महतो बोकारो जिला कंजकीरों के बखरी टोला निवासी के रूप में की गई है। जिससे आनन फानन इलाज हेतु बिष्णुगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक विजय महतो पेशे से किराना दुकान के व्यापारी था और मंगलवार को अपने बहन के घर बिष्णुगढ़ गोविंदपुर गया था।

बुधवार दोपहर अपने बहन के घर से महुआ लेकर कंजकीरों अपने घर लौट रहा था इसी बीच विपरीत दिशा और तेज रफ्तार से आ रही बाइक से भीषण टक्कर हो गई। जिससे मृतक के माथे और नाक पर गहरे चोटे आई और उसकी मौत हो गई।लोगो ने बताया कि शायद मृतक हेलमेट पहने रहता तो उसको मौत नही होती।

इसकी सूचना पाकर बिष्णुगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त में लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार सुबह हजारीबाग सदर भेजा जाएगा।