दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पाँच दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला संपन्न

0
117

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पाँच दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का पंचम दिवस में जे० जे० कॉलेज ऑफ एडुकेशन, झुमरीतिलैया के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ० संजय कुमार ने “शिक्षा में नवाचार की प्रासंगिकता” विषय पर अपने व्याख्यान में प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश की शिक्षा व्यवस्था में नवाचार लाने में शोध कार्य को प्रभावी बनाना होगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने पाँच दिन के इस व्याख्यान श्रृंखला में सभी विद्वानों को बहुमूल्य समय देने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के शिक्षा पद्धति में विद्वानों के व्याख्यान से प्रशिक्षुगण लाभान्वित होंगें। उपस्थित रहने वालों में प्राध्यापकों में कुमारी स्वर्णा मिश्रा,डॉ. अम्बरीश कुमार दुबे,डॉ. विजयकांत चक्रवर्ती,दिलीप कु० पाठक,जयपाल राणा,डॉ. सतीश चंद यादव,जितेन्द्र मेहता,

बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा,अशोक झा,वीरेन्द्र देव,शशि देव, ,राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव,राजेश कुमार,भुनेश्वर महतो,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,अदृश मुखर्जी, दिलीप कु० पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो ,सौरभ सुमन,प्रीति पूनम हेंब्रम,प्रकाश कुमार,नाजरा खातून,आजाद एवं समस्त सत्र के प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।