विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस पर नवाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर और पूरे गाँव में स्वयंसेवकों के द्वारा साफ सफाई की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कु० चतुर्वेदी ने कहा की स्वच्छता,दैनिक जीवन की आवश्यक आदत और सिख देती है। उपस्थित रहने वालों में”राष्ट्रीय सेवा योजना” की कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी स्वर्णा मिश्रा,बनासो पंचायत मुखिया चंद्रशेखर पटेल,सहायक प्राध्यापक बबली कुमारी,ओमकार नाथ शर्मा,अशोक झा,वीरेन्द्र देव,शशि देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव,राजेश कुमार,भुनेश्वर महतो प्रवीण कु० जायसवाल,
विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कु० पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,शिल्पा मिश्रा ,सौरभ सुमन,प्रीती पूनम,प्रकाश कुमार,सुनीता,आजाद एवं स्वयंसेवक के तौर पर सभी सत्र के प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।