आए दिन अलग अलग शहर का नाम बदल कर पुराने समय के नाम रखा जा रहा है जानकारी के अनुसार आज से कई साल पहले जब राजा नज़ब हुआ करते थे उस टाइम जब वो युद्ध जीत कर आए तब उस शहर का नाम नज़बगढ़ रखा गया था फिर जैसे जैसे सत्ता बदलते रहे कभी कांग्रेस ने तो कभी दूसरे पार्टी ने अपने हिसाब से नाम बदल दिया पर अब बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने नारगढ़ रखने की मांग उठाई है

उन्होंने बताया कि 1857 के क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजा नाहर सिंह जी ने अपना जीत हासिल किया था जिसके लिए अब नजफगढ़ का नाम बदल कर राजा के नाम पर रखने की मांग किया गया है आम आदमी पार्टी और दूसरे पार्टी ने बीजेपी को निशाना साधा और बताया कि जब से बीजेपी सत्ता में आया है सिर्फ नाम बदलने का काम किया है ,
मिली जानकारी के अनुसार अब ऐसे कई शहर के नाम को बदला जा सकता है