Wednesday, March 26, 2025
HomeLATEST NEWSनजफगढ़ का नाम बदला नारगढ़ हुआ

नजफगढ़ का नाम बदला नारगढ़ हुआ

आए दिन अलग अलग शहर का नाम बदल कर पुराने समय के नाम रखा जा रहा है जानकारी के अनुसार आज से कई साल पहले जब राजा नज़ब हुआ करते थे उस टाइम जब वो युद्ध जीत कर आए तब उस शहर का नाम नज़बगढ़ रखा गया था फिर जैसे जैसे सत्ता बदलते रहे कभी कांग्रेस ने तो कभी दूसरे पार्टी ने अपने हिसाब से नाम बदल दिया पर अब बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने नारगढ़ रखने की मांग उठाई है

उन्होंने बताया कि 1857 के क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजा  नाहर सिंह जी ने अपना जीत हासिल किया था जिसके लिए अब नजफगढ़ का नाम बदल कर राजा के नाम पर रखने की मांग किया गया है आम आदमी पार्टी और दूसरे पार्टी ने बीजेपी को निशाना साधा और बताया कि जब से बीजेपी सत्ता में आया है सिर्फ नाम बदलने का काम किया है ,

मिली जानकारी के अनुसार अब ऐसे कई शहर के नाम को बदला जा सकता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments