नावाटांड में मुखिया चंद्रशेखर पटेल जी के अध्यक्षता में मनसा पूजा को लेकर बैठक किया गया

0
144

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत के नावाटांड में बुधवार को मुखिया चंद्रशेखर पटेल जी के अध्यक्षता में मनसा पूजा को लेकर बैठक किया गया| बैठक में पूजा की तैयारी व सफल आयोजन को लेकर कमिटी का गठन किया गया एवं सभा का संचालन पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार महतो ने किया ।

मनसा पूजा कमिटी में अध्यक्ष रामचंद्र महतो, कोषाध्यक्ष डुमरचंद महतो, सह कोषाध्यक्ष तुलसी महतो, सचिव मुखिया चंद्रशेखर, सह सचिव गुलाब प्रसाद वर्मा के अलावा पूजा में तैयारी एवं विधि व्यवस्था हेतु टेको महतो, कोवाल सिंह, ढालेश्वर महतो, सोहर सिंह, सुरेश राम, केशू महतो, हरखू महतो जीतन महतो, विशेश्वर महतो, मोती महतो, थानू महतो, राजकुमार महतो, सोहर सिंह समेत 21सदस्यों का टीम गठित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालचंद महतो, रामप्रवेश सिंह, कैलास महतो, हरिलाल महतो, गोबिंद महतो, फालो महतो, नुनूचंद प्रसाद सिंह, तोता महतो, मानी महतो, टेको महतो, महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माहीसमेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here