*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के होस्पीटल चौक में शनिवार को
मिशन लाइव के तहत हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के ओर से नुक्कड़ नाटक एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। वनांचल कला केंद्र अरकोसा लोहरदगा से आए हुए कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया साथ ही हजारीबाग से आए श्री सुरेंद्र सिंह के द्वारा पर्यावरण संबंधी गीत की प्रस्तुति की गई ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विष्णुगढ़ मध्य के जिला परिषद शेख तैयब उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपील की गई की सभी लोग अपने खाली जगह पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षण करने में महत्वपूर्ण योगदान दें क्योंकि अगर पर्यावरण संरक्षण रहेगा तो मानव का अस्तित्व बना रहेगा। साथ ही साथ जंगलों को नहीं काटने, आग नहीं लगाने की , ऊर्जा संरक्षण करने, कचड़ा प्रबंधन करने ,जल संरक्षण करने तथा खेती में जैविक खाद का उपयोग करने की अपील कि गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वनांचल कला केंद्र के कलाकार दीप नारायण सिंह, देवनाथ महतो, प्रवीण उरांव, विजय कुमार महतो, रितिका देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, फूलों उराईन वन विभाग के वनरक्षी रवि कुमार, विनोद कुमार गंझू ,उदय कुमार तथा बिष्णुगढ़ वन समिति अध्यक्ष दशरथ राय एवं अन्य ग्रामीणों का योगदान रहा||