*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अचलजामो पँचायत टोला बसरियाटांड के एक और प्रवासी मजदूर रीतलाल महतो,पिता डूमर महतो उम्र करीब 42 वर्ष की मौत नेपाल के काठमांडू में 04 मई 23 को हो गई । इनका पार्थिव शरीर अंत्येष्ठि हेतु जन्म भूमि अचलजामो 06 मई 23 लाया गया,तत्पश्चात रात्रि में दाहसंस्कार किया गया ।घटना दुःखद व ह्रदयविदारक है, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि रीतलाल महतो विगत दस-पंद्रह वर्षो से केईसी कंपनी में कार्यरत है,होली में छुट्टी के बाद नेपाल के काठमांडू में ट्रान्समिशन लाइन में कार्य कर रहा था।
कार्य के दौरान गश खाकर गिरने के बाद उसके सहयोगियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और जांचोपरांत मौत की वजह ब्रेनहेमरेज होना बताया । इस घटना से उसके परिजनों एवं पत्नी का रो -रोकर बुरा हाल है ।विष्णुगढ़ प्रखण्ड में लगातर हो रही प्रवासी मजदूरो की मौत सरकार की नीति-नियत पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस ज्वलंत मुद्दे पर आगे बढ़कर प्रवासी मजदूरों के हितों में प्रयास करने की जरूरत है । प्रवासी मजदूरो के हितों में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने बताया कि मेरी जानकारी में अभी तक मृतक के परिजनों को कंपनी की तरफ से मुआवजा नही मिला है,जो कंपनी के अधिकारियों के अमानवीय कृत को दर्शाता है ।